हापुड़ में सालों बाद बहुमंजिला जिला न्यायालय की भूमि की खरीद के लिए शासन ने 123 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में करीब 25 एकड़ भूमि में न्यायालय, भवन आदि का निर्माण होगा। इसकी घोषणा शासन स्तर से हो चुकी है।
शासन ने आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में जिला न्यायालय के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। एचपीडीए (HPDA) की आनंद विहार योजना में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। जिला न्यायालय का निर्माण होने से भी आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी मिलेगी।
आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि की खरीद के लिए शासन ने 123 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। जिला न्यायालय के लिए अगले माह जमीन की खरीद होगी। जिसके बाद अब प्रशासन के अधिकारी अगले माह एचपीडीए से भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यवाही को शुरू करेंगे। इसके बाद ही शासन से निर्माण के लिए धनराशि जारी होगी। जिला न्यायालय बनने से जनता के साथ अधिवक्ताओं को भी राहत मिलेगी।