हापुड़। मेरठ-हापुड़ बाईपास (हाईवे-334) पर धनौरा में सर्विस मार्ग के लिए भूमि का अधिग्रहण होगा। भाकियू जिलाध्यक्ष ने सोमवार को इस मामले में मेरठ के पीडी से मुलाकात की। जिस पर जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर सर्विस रोड बनाने का आश्वासन दिया गया और कहा की ग्रामीणों की समस्या का जल्द निस्तारण होगा।
हाईवे निर्माण के दौरान धनौरा के पास सर्विस रोड बनवाने मांग को लेकर काफी हंगामा हुआ था। डेढ़ महीने तक भाकियू युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद अस्थाई सर्विस रोड बना दी गई। लेकिन बीच में इसे बंद करने का भी प्रयास किया जाता रहा।
पिछले दिनों डिवाइडर भी बंद करने का कार्य शुरू कर दिया। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने इसे तोड़ दिया। हाईवे के निर्माण के दौरान सर्विस रोड के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया था। सोमवार को भाकियू युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी एनएचएआई के पीडी से मिले। किसानों को बताया गया कि हाईवे निर्माण के दौरान सर्विस रोड के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सका। सर्विस रोड अभी नहीं बन सकेगी। जिसके कारण कार्य अटक गया है।
हालांकि आश्वासन दिया है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर ग्रामीणों के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी। बता दें कि इस मार्ग से होकर दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का आवागमन होता है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने भी भूमि दिलाने में सहयोग देने की बात कही है।
पीडी अमित प्रणव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द निस्तारण होगा। इस मौके पर ललित शर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, वासु त्यागी, प्रशांत त्यागी आदि मौजूद रहे।