हापुड़ में आनंद विहार और प्रीत विहार आवासीय योजना की सफलता के बाद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण नई आवासीय योजना लाने की तैयारी में है, लेकिन सस्ती जमीन की किल्लत का सामना अधिकारियों को करना पड़ रहा है। आवासीय योजना के लिए एचपीडीए में जमीन तलाशी जा रही है। इसलिए अब प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी भूमि दिलाने में सहयोग की मांग की है।
प्राधिकरण ने नई आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई है। जिसके लिए एचपीडीए में भूमि की तलाश की जा रही है। कुछ माह पहले प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिवगढ़ी और सबली के पीछे करीब 10 एकड़ भूमि चिह्नित की थी, लेकिन जमीन के दाम कम मिलने पर किसानों ने अपनी जमीन देने से इनकार कर दिया था। बैठक में प्रशासन के अधिकारियों ने बताया था कि वह नगरीय क्षेत्र में दोगुना और गांवों में चार गुना तक ही मुआवजा दे सकते हैं। जबकि, किसानों का कहना था कि उन्हें पहले से ही ज्यादा दाम मिल रहे हैं। इसलिए वह अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं। इसके बाद से ही जमीन की तलाश जारी है।
एचपीडीए डॉ. नितिन गौड़ उपाध्यक्ष- ने बताया की इस समय भूमि की खरीद के लिए प्राधिकरण के पास बजट की कमी नहीं है। कोई अच्छी जमीन मिल सके, इसके लिए संपर्क किया जा रहा है। जमीन मिलते ही खरीद की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।