हापुड़। रेलवे ने दिवाली से पहले यात्रियों को मुंबई तक सीधी ट्रेन का तोहफा दिया है। इससे व्यापार, रोजगार के साथ घूमने जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। 21 अक्तूबर से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा और प्रत्येक सोमवार को मुंबई के लिए ट्रेन रवाना होगी। मंगलवार को रेलवे द्वारा ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी गई है।
मुंबई तक का सफर अब हापुड़ के लोगों के लिए भी आसान हो गया है। अब हापुड़ के लोगों को मुंबई तक का सफर करने के लिए दिल्ली से ट्रेन पकड़ने की आवश्यकता नहीं है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रत्येक सोमवार को लालकुआं एक्सप्रेस मुंबई के लिए रवाना होगी।
बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन उद्घाटन के बाद सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। अब रेलवे द्वारा ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। लालकुआं- बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस लालकुआं से गाड़ी संख्या 22544 प्रत्येक सोमवार को सुबह 7.45 बजे चलकर रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा के रास्ते होते हुए ट्रेन सुबह 11.31 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएगी।
वहीं बांद्रा टर्मिनल से गाड़ी संख्या 22553 प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन का संचालन होगा और सूरत, कोटा, भरतपुर, मथुरा के रास्ते होते हुए बुधवार सुबह 9.08 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेन का संचालन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगा। ट्रेन में जनरल कोच के साथ वातानुकूलित तृतीय व द्वितीय श्रेणी कोच के साथ स्लीपर कोच भी हैं।