जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं कराने में जुटा है। ब्रजघाट के अलावा कच्चे घाट समेत पुष्पावती पूठ में मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगे।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि 30 मई को ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं।
ब्रजघाट में पालिका ईओ को गंगा में बैरिकेडिंग, चेजिंग रूम, गोताखोरों समेत नाविकों की टीम को सर्तक करने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे श्रद्धालु खुले में शौच करने को मजबूर न हो सकें। खादर क्षेत्र के कच्चे घाट और गांव पूठ के घाटों पर मोबाइल टॉयलेट लगवाए जाएंगे।
ब्रजघाट में अमावस्या और पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए बच्चे अधिकांश बिछड़ जाते हैं। लेकिन ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए इस समस्या के लिए खोया पाया केंद्र लगवाए जाएंगे।