हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर रोड का चौड़ीकरण बजट खत्म होने के कारण रूक गया है। ऐसे में डिवाइडर और बिजली के खंभों के शिफ्ट होने के कार्य भी नहीं हो पाया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सड़क संकरी होने से यहां हादसे की आशंका भी बनी हुई है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई दस मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर की जा रही है, वहीं, बीच में आधा मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है। वर्तमान में डिवाइडर बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क चौड़ीकरण के लिए भी खोदाई हो चुकी है।
यह प्रोजेक्ट कुल 47.84 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना था। जिसमें से 26.5 करोड़ रुपये से सिविल का कार्य होना है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 16.74 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। लेकिन अब यह धनराशि अभी तक के निर्माण पर खर्च हो चुकी है। अब धनराशि के अभाव में कार्य रूक गया है। आचार संहिता के बाद बजट मिलने की उम्मीद है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है अब समस्या यह है कि रोड के बीच में डिवाइडर बनाने के कारण दोनों ओर जगह काफी कम रह गई है। ऊर्जा निगम को एस्टीमेट की धनराशि पूरी जमा करने के बाद भी बिजली के खंभे शिफ्ट नहीं हुए हैं। ऐसे में यहां दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है।