हापुड़ में पिछले डेढ़ माह से श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट बंद पड़ी है। जिसकी वजह से विभागीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में श्रम विभाग की वेबसाइट बंद होने से श्रमिक परेशान है।
योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों का विभाग में पंजीकरण होना अनिवार्य होता है। लेकिन डेढ़ माह से श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं। श्रमिक विभागीय योजनाओं के लिए चक्कर काट रहे हैं। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार अधिनियम बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए शिशु बालिका एवं मातृत्व लाभ योजना, अक्षमता पेंशन, अंत्येष्टि सहायता, आवास सहायता, पेंशन आदि सहायता जैसी तमाम योजनाएं हैं।
श्रम प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल सोनकर का कहना है कि जनवरी में कानपुर जिले में विभाग की वेबसाइट पर साइबर क्राइम का हमला हो गया था, जिसके बाद से वेबसाइट बंद चल रही है।