हापुड़। बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराने के लिए श्रम विभाग की टीम ने नगर में अभियान चलाया। बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है। सभी प्रतिष्ठान स्वामी व व्यापारी बच्चों से काम न कराए। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान टीम ने 4 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए 4 सेवायोजकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी जारी की गई।
सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि उप श्रमायुक्त गाजियाबाद एवं डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर पर संयुक्त टीम ने नगर के गोल मार्केट, सर्राफा बाजार व पुराना बाजार में छापे मारे गए।
उन्होंने बताया कि बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है। सभी प्रतिष्ठान स्वामी व व्यापारी बच्चों से काम न कराए। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिले को बाल श्रम से अवमुक्त कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सोनकर, एएचटीयू, बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।