हापुड़ में श्रम विभाग का पोर्टल अब शुरू हो गया है। जिले के श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।वहीं, श्रम विभाग ने शुक्रवार को योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
श्रम निरीक्षक विजयपाल सोनकर ने बताया कि श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रम कल्याण निधि आदि योजनाएं संचलित हैं। जिसमें श्रमिकों को रोजगार दिलाना, स्वास्थ्य बीमा, पैसे और जरुरी सामान के रूप में मदद दी जाती है।
सात माह से बंद चल रहा श्रम विभाग का पोर्टल अब शुरू हो गया है। जिले के श्रमिक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, श्रम विभाग ने शुक्रवार को अतरपुरा चौपला, रघुनाथपुर व पिलखुवा में चौपाल लगाकर विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।