हापुड़। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज जाने वाले यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों को हापुड़ में पांच मिनट और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। दोनों ट्रेन एक दिशा में कुल दस फेरे लगाएंगी।
2025 में जनवरी से फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। देश के साथ ही दुनियाभर के लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए तैयारियां अपने पूरे चरम पर है। रेलवे की तरफ से भी कुंभ में आने वाले दर्शनार्थियों की सहूलियत के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है।
दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी। इसके बाद 1:45 बजे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी। दिल्ली से ट्रेन का संचालन 10, 18, 22, 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा।
वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन 11, 19, 23 जनवरी और, एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को होगा। फाफामऊ जंक्शन से रात्रि 11:30 बजे ट्रेन चलेगी और सुबह 10:58 बजे गढ़मुक्तेश्वर और सुबह 11:30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से फाफामऊ जंक्शन जाने वाली 04662 कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 5:05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट का ठहराव मिलेगा। इसके बाद 5:10 बजे ट्रेन स्टेशन से रवाना हो जाएगी। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराब के बाद गंतव्य को रवाना होगी। ट्रेन का संचालन 9, 19 जनवरी और छह फरवरी को होगा। वहीं वापस में 04661 फाफामऊ जंक्शन से चलकर शाम 5:53 बजे गढ़मुक्तेश्वर और शाम 6:20 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का संचालन 11, 21 जनवरी और आठ फरवरी को होगा।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों एसी, स्लीपर और सामान्य कोच रहेंगे। ट्रेनों के संचालन से कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।