हापुड़ में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कुंभ मेले में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचेंगे। ऐसे में ट्रेनों में सीट फूल होते जा रही है। इसी को देखते हुए रेलवे ने भी खास तैयारी की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हापुड़ में ठहरने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार करते हुए एक दिन अतिरिक्त संचालन करने का निर्णय लिया है।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ जनवरी से प्रारंभ हुआ। पहले इस ट्रेन का संचालन 22 जनवरी के बाद 31 जनवरी को होना था। लेकिन महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए संचालन में विस्तार किया गया है।
अब दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04066 कुंभ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी। वहीं सुबह 1:45 बजे गढ़मक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी।
इसके बाद ट्रेन का संचालन 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा। वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन 23 जनवरी के बाद एक फरवरी को होना था। लेकिन अब 26 जनवरी को भी ट्रेन का संचालन होगा। फाफामऊ जंक्शन से रात्रि 11:30 बजे ट्रेन चलेगी। इसके बाद एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।