हापुड़ में प्रयागराज महाकुंभ के चलते रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ऐसे में रेलवे लाइन पर ट्रेनों का भार बढ़ गया है, जिससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मंगलवार को फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली (04021) कुंभ स्पेशल तीन घंटे 30 मिनट, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जा रही (04015) कुंभ स्पेशल तीन घंटा 10 मिनट, फाफामऊ से दिल्ली जाने वाली (04065) कुंभस्पेशल ट्रेन तीन घंटे देरी से आई।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट लेट रही। इन सभी ट्रेनों ने भी रेलयात्रियों को इंतजार कराया।