जनपद हापुड़ में क्रीड़ा भारती द्वारा होली परिवार मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन क्रीड़ा भारती के कार्यालय विकास ऑटोमोबाइल में किया गया। जिसमें क्रीड़ा भारती की पुरुष व महिला टीम के सभी ज़िला, तहसील, नगर हापुड़ के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने कहा की क्रीड़ा भारती परिवार हापुड़ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह 04 मार्च को एल०एन० स्पोर्ट्स क्लब गढ़ रोड हापुड़ के परिसर में किया जाना है।
नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि हमें अच्छी दुनिया को देखने के लिए नजर की नहीं अच्छे नजरिये की जरूरत होगी। होली भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है यह राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता तथा परस्पर स्नेह एवं प्रेम का त्योहार है।
ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने कहा कि होली के विभिन्ना रंग हमारे जीवन को भी विभिन्न रंगों से भर देते है। हम संकल्प ले की हम पर्यावरण शुद्धि के लिये कार्य करते रहे। होली धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करती है।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष सुबोध त्यागी, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, ज़िला महिला मंत्री वंदना सिंघल, मनोज अग्रवाल, गौरव गोयल, सरदार अनोखा खैरा, ज्योति सक्सेना, विनीता आदि लोग मौजूद रहे।