हापुड़ में जाति प्रमाण पत्र न बनने से नाराज कोरी समाज ने अब आंदोलन को गति दे दी है। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लेकर कोरी समाज से जुड़े लोग हापुड़ की जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शन शुरू किया। प्रमाण पत्र न बनने पर कोरी समाज के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। मांग स्वीकार न होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
कोरी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र न बनाए जाने के विरोध में दो सप्ताह पहले धरना दिया था। कोरी और कोली के विवाद में इनके प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे थे। तब अधिकारियों के साथ हुए समझौते में इनके प्रमाण पत्र बनाने की बात हुई थी। उसके बाद कोरी समाज के करीब 60 युवाओं के प्रमाण बनाए भी गए। उसके बाद प्रमाण पत्र बनाने पर रोक लगा दी गई।
कोरी समाज के लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वह जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। जाति प्रमाण पत्र के बिना छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही, सरकारी नौकरी भी नहीं मिल रही। ऐसे में मांग पूरी न होने से नाराज कोरी समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लोगों का धरने का नेतृत्व कर रहे दिनेश कुमार, नरेश, राजेंद्र सिंह, विमला देवी और सरोज का आरोप है कि उनके तीन हजार से ज्यादा आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उनको जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। इसलिए अब उनका धरना मांग पूरी होने तक दिन-रात जारी रहेगा।