जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन द्वारा एक बार फिर किसानों को खरीफ की फसलों के सही ढंग से उत्पादन, भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने, श्रीअन्न समेत अन्य जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला शुरू की जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ दो प्रगतिशील किसान भी खेती करने की जानकारी देंगे। इसके तहत जनपद की 148 ग्राम पंचायतों में 11 दिनों में पाठशालाएं चलाई जाएंगी, जो किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।
कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सतीशचंद्र शर्मा ने बताया कि खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को फसलों का उत्पादन बढ़ाने, सह फसली खेती समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए किसान पाठशालाएं आयोजित की जाती हैं, जो ग्राम पंचायत स्तर पर लगती हैं।
कृषि निदेशालय उप्र (प्रसार अनुभाग) के निर्देशानुसार इस बार हापुड़ में 27 मई से छह जून तक पाठशालाएं लगेंगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत की तिथि निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को सूची भेज दी गई है। इसमें अधिकारियों के साथ दो प्रगतिशील किसान भी खेती करने की जानकारी देंगे।