जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों की आय दुगुनी करने और खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। किसानी की खेती को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को आधुनिकता के साथ नई खेती पर सरकार फोकस कर रही है।
जनपद की 99 ग्राम पंचायतों में सात अगस्त से 17 अगस्त तक सार्वजनिक स्थलों पर एक बार फिर कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जिनमें प्रगतिशील किसान भी दूसरे किसानों को प्रशिक्षण देंगे। वहीं अन्य विभाग भी किसानों को अपनी योजनाओं से अवगत कराएंगे।
एडीओ /भूमि संरक्षण निरीक्षक सतीशचंद्र शर्मा ने बताया कि दस दिन तक चलने वाली इन पाठशालाओं का आयोजन पंचायत घर, परिषदीय स्कूल परिसर समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान पाठशाला का लाभ उठा सकें।
जनपद की 99 ग्राम पंचायतों में गढ़ विकास खंड क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिसके लिए विभागीय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले मुनादी द्वारा किसानों को सूचना दी जाएगी।