जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला अहाताबस्तीराम निवासी 13 वर्षीय किशोर का चार लोग अपहरण कर ले गए। परिजनों के साथ मिलकर उसने बेटे को काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
राकेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पहली पत्नी नीतू की मौत हो चुकी है। जिसके दो बच्चे हैं। 13 वर्ष का बेटा मां की मौत के बाद से ही मानसिक तनाव में है, जिसका दिल्ली के अस्पताल से उपचार चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे के नाम एक प्लॉट और पांच लाख की एफडी भी है।
पली की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की शाम उसका बेटा घर से दूध लेने के लिए गया था, जहां से चार लोग उसका अपहरण कर ले गए हैं। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराते हुए किशोर की तलाश कराई जा रही है।