हापुड़ जिले की समस्त 273 ग्राम पंचायतों में खसरा डिजिटल होगा। हर फसल की जानकारी मौके पर जाकर अपडेट करनी होगी। ई-खसरा पड़ताल पर किसी भी खेत की स्थिति देखी जा सकती है।
पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के तहत हापुड़ जिले के 10 गांवों को शामिल कर, खसरा पोर्टल पर अपडेट कराया गया। जिसमें खेत पर जाकर जियो लोकेशन के हिसाब से फसलों का रकबा अंकित किया गया। यह प्रोजेक्ट हापुड़ में सफल रहा।
हाल ही में डीएम ने कृषि विभाग, राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक कर, पूरे जिले में यह व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए। इसके लिए संबंधित विभागों को खसरा डिजिटल करने और वास्तविक फसलों को अपलोड करने के निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर जिस तरह खतौनी से मोबाइल पर ही किसान अपडेट रहते हैं, उसी तरह अब खसरे से भी अपडेट रह सकेंगे। इसके लिए मोबाइल पर ई-खसरा पड़ताल लाँच किया गया है, जिसका किसानों को लाभ होगा। साथ ही सत्यापन के लिए उन्हें तहसीलों में भटकना नहीं पड़ेगा।
उप कृषि निदेशक डॉ.वीबी द्विवेदी- ने बताया की खसरे में फसलों को अपडेट रखने के लिए पूरे जिले में सर्वे शुरू होगा। इसकी तैयारी हो चुकी हैं, दस गांवों में किया सर्वे सफल रहा था। ई खसरा पड़ताल पर किसान अपडेट रह सकेंगे।