ब्रजघाट। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस बार पुलिस प्रशासन ने अनोखी रणनीति अपनाई है। अब कांवड़ यात्रियों की वेशभूषा में तैनात भोला ब्रिगेड के रूप में पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आएंगे। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो यात्रियों की भीड़ में रहकर निगरानी करेंगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ब्रजघाट से लेकर देहात क्षेत्रों तक कांवड़ मार्ग पर सौ से अधिक पुलिसकर्मी वेश बदलकर तैनात किए गए हैं। इनका मकसद है कि शिविरों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और स्नान घाटों के पास चोरी, जेबकटी या टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
हर गतिविधि पर रहेगी नजर
कांवड़ पटरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा सके। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर टोमें (टीमें) तैनात की हैं, जो यात्रियों के बीच घुल-मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
टप्पेबाजों पर रहेगी कड़ी निगरानी
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि स्नान घाटों और कांवड़ शिविरों के आसपास टप्पेबाज और शरारती तत्व सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में भोला ब्रिगेड के रूप में मौजूद पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती
इस बार महिला कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए महिला पुलिस बल भी भोले भक्तों के रूप में तैनात किया गया है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वे निडर होकर यात्रा पूरी कर सकें।
निष्कर्ष:
कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचते हैं, ऐसे में पुलिस की यह रचनात्मक और रणनीतिक पहल ना सिर्फ सुरक्षा को मजबूती देगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी एक सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करेगी।