जनपद हापुड़ में जिले के 46 गांवों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही इन गांवों में चार करोड़ से 18 जर्जर खड़ंजों का निर्माण होगा। साथ ही छह गांवों में नाला निर्माण कराकर पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इस काम की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी गई, नालों का निर्माण कराकर पानी के निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। जल्द ही खड़ंजा निर्माण होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि हापुड़ में पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वां केंद्रीय वित्त आयोग के योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न गांवों में दस लाख रुपये तक की लागत से खड़ंजा और नाला निर्माण कराया जाना है, जिसके लिए जिला पंचायत विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खड़ंजा निर्माण कार्य गांव जसरूप नगर में मोदीनगर रोड से दस्तोई रोड, गांव आलमनगर में सर्वेश प्रधान के कोल्हू से कुलदीप के खेत तक, गांव औरंगाबाद में जगवीर प्रधान के यहां से नाले की तरफ, गांव मुदाफरा में किठौर संपर्क मार्ग से बिजेंद्र शर्मा के खेत तक, गांव गोहरा में बाबा मोहनराम मंदिर इन सभी गांवों में कराया जाएगा।