हापुड़ से हरिद्वार तक रोज कांवड़िये बसों में बैठकर जा रहे हैं। शुक्रवार शाम तक हापुड़ डिपो की 20 बसें हरिद्वार भेजी गई। बम भोले के जयकारें लगाते हुए कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।
सावन का पावन माह शरू हो गया है। कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। हरिद्वार से जल लाने के लिए हापुड़ जिले से रोजाना कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई हैं। जबकि कांवड़िये कम आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह से देर शाम तक हापुड़ डिपो अड्डे से हरिद्वार के लिए 20 बसें भेजी गई। बसों में कांवड़िये बम भोले के जयकारें लगाते हुए रवाना हुए थे। डिपो के अधिकारियों कांवड़ियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। हरिद्वार रुट पर कांवड़ियों की संख्या के हिसाब से बसें संचालित की गई हैं। कांवड़ियों को बसों की कमी नहीं होने देने के दावे किए गए हैं।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कांवड़ियों की संख्या के हिसाब से रुटों पर बसें संचालित की गई हैं। जैसे जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी, रुटों पर तुरंत बसें बढ़ा दी जाएंगी।