हापुड़ में ट्रेनों की लेट-लतीफी दूर ही नहीं हो रही है। कोहरा शुरू होने से पहले ही ट्रेनों का संचालन बिगड़ने लगा है। मंगलवार को काशी विश्वनाथ 12 घंटे और गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। कई अन्य ट्रेनों ने भी रेलयात्रियों को घंटों इंतजार कराया।
इस समय कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक यात्रियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। सर्दी के मौसम में कोहरा बढ़ने पर दृश्यता कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ता है। लेकिन अभी मौसम साफ है, इसके बाद भी ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। मंगलवार को बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 12 घंटे, सहरसा से अमृतसर जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटा 20 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन ने आधा घंटा इंतजार कराया। दैनिक यात्रियों का कहना है कि लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और उन्हें ऑफिस पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है।