हापुड़। यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्यरानी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कल से शुरू हो रहा है। संचालन बहाल होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के बालामाऊ रेल खंड में रेलवे लाइन पर चल रहे इंटर लॉकिंग कार्य के चलते मेगा ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में पिछले पांच दिन से राज्यरानी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निरस्त चल रहा है। बृहस्पतिवार से दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के बालामाऊ रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया था। बृहस्पतिवार से निरस्त की गई ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा।