हापुड़ रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। लखनऊ रेलमंडल के जंघई रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथं एक्सप्रेस 11 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ेगा।
11 से 15 सितंबर तक रेल यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी हो सकती है, लखनऊ रेलमंडल के जंघई- बरिया- राम उग्रसेनपुर रेलखंड का दोहरीकरण किया जाना है। जिसके चलते तीन सितंबर से 23 सितंबर तक यहां ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा, जिससे इस मार्ग से संचालित होने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कार्य के चलते रेलवे ने अलग अलग तिथियों में अनेक ट्रेनों का संचालन भी निरस्त किया है और कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है। बनारस से दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127) का संचालन 11 सितंबर से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगा। जबकि दिल्ली से बनारस जाने वाली (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 12 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता कहना है कि लखनऊ मंडल में ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन पर कार्य किया जाएगा।