जनपद हापुड़ के पिलखुवा रेलवे फाटक पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी होने से तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। जिसके कारण फाटक के दोनों तरफ रास्ता जाम हो गया, वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 15 मिनट तक फाटक बंद रहने से लोगों पैदल राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।
हालांकि स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि रूट व्यस्त होने के कारण करीब छह मिनट तक ट्रेन को रोका गया था। पिलखुवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस को रूट व्यस्त होने के कारण स्टेशन से पहले रेलवे फाटक पर करीब छह मिनट तक रोका गया। जिसके कारण रेलवे फाटक अतिरिक्त छह मिनट तक बंद रहा।
लाइन खाली होने पर गाड़ी को आगे भेज दिया गया था। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फाटक पर करीब 15 मिनट तक गाड़ी रुकी रही। जिसके कारण फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।