हापुड़ में शुक्रवार को काशी विश्वनाथ दस घंटे की देरी से पहुंची। जबकि सत्याग्रह, नौचंदी, मेमू, स्पेशल व् साप्ताहिक एक्सप्रेस ने भी चार से पांच घंटे तक यात्रियों को इंतजार कराया। ट्रेनें घंटों की देरी से पटरी पर दौड़ रही है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
रेलवे लाइनों पर जगह-जगह चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
वहीं नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सात घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे दस मिनट, कामाख्या जंक्शन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक घंटे 20 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची।