हापुड़ में सर्दी और कोहरे के मौसम में रेलवे ने पहले की कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर रखा है। ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाने से रेलयात्रियों की परेशानी ओर बढ़ गई है। सोमवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब रहीं। इससे यात्री परेशान दिखे।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के घंटों की देरी से स्टेशन पहुँचने पर रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।