हापुड़ में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से लगातार घंटों की देरी से चल रही है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के विलंब से चलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बनारस से चलकर दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 25 घंटे की देरी से आई। ट्रेन के विलंब से यात्री परेशान रहे।
पिछले कई दिनों से कोहरा छाए रहने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही विभिन्न रेलखंडों में रेलवे लाइनों पर ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से रेलवे स्टेशनों पर नहीं पहुंच रही है। जिसके कारण रेल यात्री परेशान हैं। बुधवार को बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 25 घंटे 40 मिनट घंटे विलंब से आई। ट्रेन के लेट होने से ट्रेन में सवार यात्री भी परेशान हो गए।