हापुड़ के मौसम और रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बिगड़ा ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। काशी विश्वनाथ सहित कई ट्रेनें विलंब रहीं। इससे यात्री परेशान दिखे।
बाहर काम करने वाले अधिकांश यात्री प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा करते हैं, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी उन्हें भारी पड़ रही है। यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचते हैं, तब पता चलता है कि ट्रेन विलंब से संचालित हो रही है।
सोमवार को कोशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से आई। प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस भी रोजाना घंटों की देरी से चल रही है। वि बरेली इंटरसिटी, मेमू, मुंबई बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन घंटों की देरी से हुआ। ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को परेशानी हुई।