हापुड़ में काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस का संचालन इस बार निरस्त नहीं होगा। दोनों ट्रेनों का सीमित फेरों में संचालन किया जाएगा। इससे रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोहरे के सीजन में दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों के सुरक्षित और समय से संचालन कराने के लिए रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर से 29 फरवरी तक अनेक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया जाता है। इस बार अवध असम और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को तीन माह के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन यात्रियों की समस्या को देखते हुए और बढ़ते दबाव के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन निरस्त न करने का निर्णय लिया है। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ और अवध असम ट्रेन भी शामिल है, जो निरस्त नहीं होंगी। दोनों ट्रेनों का सीमित फेरों में संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि दोनों ट्रेनों का संचालन सीमित फेरों में किया जाएगा। कोहरे और सर्दी के सीजन में भी काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए यात्री सीट बुक करा सकते हैं।