हापुड़ में नवरात्र और दशहरा के बाद बाजार अब करवाचौथ की तैयारियों में सज गया है सुहाग की लंबी आयु के लिए इस बार एक नवंबर को महिलाएं व्रत रखेंगी। करवाचौथ को लेकर दुकानदारों और ब्यूटी पार्लरों में भी दुकानों पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।
वैवाहिक जीवन में सुख शांति, पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर प्रेम की प्राप्ति की कामना के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा। इसके लिए बाजार पूरी तरह सोलह श्रृंगार से सज चुके हैं। करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष पर्व है। सुहाग की लंबी आयु के लिए इस बार एक नवंबर को महिलाएं व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करेंगी।
पर्व पर सजने संवरने के लिए महिलाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। शहर के गोल मॉर्केट, कोठी गेट सहित अन्य बाजारों में महिलाएं चूडिंया, कॉस्मेटिक, कपड़े, जूलरी आदि की खरीदारी कर रही हैं। करवाचौथ के लिए बाजार भी सजकर तैयार हो चुके हैं और पूजा के लिए बाजार में आकर्षक छलनी, थाल, दीपक भी आ चुके हैं। दुकानदारों द्वारा विशेष छूट, ऑफर, उपहार आदि से लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर संचालकों ने अभी से बुकिंग करानी शुरू कर दी है।
बुलंदशहर रोड स्थित रानी ब्यूटी पार्लर की संचालिका रानी पाल ने बताया कि महिलाओं के सजने संवरने के लिए स्पेशल पैकेज जारी किए गए है। पांच सौ रुपये से लेकर 1200 रुपये तक के पैकेज में अलग-अलग सुविधाएं दी जा रही है। करवाचौथ के लिए अभी से बुकिंग भी शुरू हो गई है।