जनपद हमपुर के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और जाम की समस्या न हो, इसके लिए मुरादाबाद- दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। डायवर्जन 16 नवंबर की देर रात तक लागू रहेगा। रविवार को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने हाईवे का निरीक्षण किया।
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा मेले में कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने प्लान बनाया था। ऐसे में गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं पहुंचने लगे है। चारों तरफ श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर दिखने लगे है और गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बस गई है। वहीं श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान लागू किए गए रूट डायवर्जन का शत- प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से जिन अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, उन्हें श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें एंबुलेंस सेवा प्राथमिकता है।
पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा निगम, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं से संबधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।