जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान के साथ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मंगलवार से बढ़ने लगी है। गंगा मेले में करीब बीस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कार्तिक स्नान की तैयारियो के लिए प्रशासन ने व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीस लाख श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना है।
17 नवंबर तक चलने वाले मेले का मंडलायुक्त देवोत्थान एकादशी के दिन विधिवत शुभारंभ करेंगी। गंगा में दुग्धाभिषेक किया जाएगा। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को मुख्य स्नान होगा। इससे पहले दूर दराज के गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे अपने डेरे लगाने शुरू कर दिए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा को होने वाले गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु यहां बैल-बुग्गीगाड़ियों के साथ पड़ाव डालते हैं। परंपरा के अनुसार यहां श्रद्धालु कई दिन तक रुकते हैं। बच्चो के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र हैं। /मेलाधिकारी/एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि मेला स्थल पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है।