जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर करीब एक माह से चल रहीं तैयारियां अब धारतल पर नजर आने लगी हैं। मेला तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। रेतीले मैदान पर अब तंबू नजर आने लगे हैं। अस्थायी पुलिस लाइन भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। दुकानदारों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। मेला क्षेत्र में चार स्नानघाट तैयार हो चुके हैं। बिजली व्यवस्था का कार्य ठेकेदार ने शुरू कर दिया है। पांच नवंबर से पहले मेले की सभी तैयारियां पूरा होने का अनुमान है।
पश्चिमी उप्र के मिनी कुंभ के नाम से विख्यात कार्तिक पूर्णिमा मेला गंगा के रेतीले मैदान पर करीब दो सप्ताह तक गुलजार रहता है। जिसमें धार्मिक आयोजन के साथ ही मनोरंजन और मौज- मस्ती की झलक भी दिखाई देती है। सुनसान रहने वाले रेतीले मैदान पर दिवाली के बाद से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू होगा। मेले में शामिल होने के लिए आसपास के जनपदों के श्रद्धालु काफी आतुर हैं। दिवाली के तुरंत बाद से श्रद्धालुओं का आगमन मेला क्षेत्र में होने लगता है, दिवाली में अब चंद दिन बाकी हैं। जिसे देखते हुए अधिकारियों ने भी तैयारियों में तेजी ला दी है।
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि मेला आयोजन से जुड़ी तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। ठेकेदारों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया गया है। रोजाना उनके द्वारा किए जा रहे काम की जांच भी की जा रही है। समय से सभी काम पूरे करा लिए जाएंगे।