हापुड़ /मेरठ। कार्तिक गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव गढ़ मुक्तेश्वर स्टेशन पर किया है। मेरठ- लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस समेत सभी 12 ट्रेन 13 से 16 नवंबर तक गढ़ में दो मिनट रुककर चलेंगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इसे विशेष रूप से धार्मिक आस्था, भक्ति, और परंपराओं का पर्व माना जाता है, और गढ़ मुक्तेश्वर का प्रसिद्ध मेला इस अवसर पर अद्वितीय रूप से भक्तों के दिलों को जोड़ता है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु गढ़ मुक्तेश्वर में एकत्र होते हैं, और इस बार 2024 में भी, 15 नवंबर को यह पवित्र गंगा स्नान का आयोजन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान 15 नवंबर है। इस बार भी प्रसिद्ध गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा स्नान पर मेले का आयोजन किया जाएगा। गढ़ गंगा मेले में आसपास के अलावा दूर-दराज से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर किया है। इन ट्रेनों में राज्यरानी एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, आनंद विहार-दानापुर जन साधारण एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।