हापुड़ में हर बार की तरह इस बार भी जिला पंचायत गंगा कार्तिक मेले का भव्य रूप से आयोजन करेगा। मेले के आयोजन के लिए शासन से पहली किस्त के रूप में 1.50 करोड़ रुपये मिले हैं। मंगलवार को मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने 3.29 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया। मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।
जिला पंचायत द्वारा 9 से 19 नवंबर तक गढ़ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 30 से 35 लाख श्रद्धालु आकर डेरा डालते हैं और पवित्र मां गंगा में डुबकी लगाते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें करीब 30 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। मेले का भव्य रूप से आयोजन कराया जाएगा। लेजर शो, गंगा आरती का लाइव प्रसारण होगा।
हालांकि इस बार जलभराव के कारण पहले की अपेक्षाकृत कुछ कम क्षेत्रफल रहेगा। मेले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। गंगा के स्रोतों पर अस्थाई पुल बनाकर पूरे मेले को सड़कों से जोड़ा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण- ने बताया की गंगा मेले के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एलईडी के साथ हाईमास्ट लाइटें, लेजर शो, गंगा आरती का लाइव प्रसारण के अलावा नए आकर्षण भी शामिल किए जाएंगे। मेले का भव्य व सुरक्षित रूप से आयोजन कराया जाएगा।