जनपद हापुड़ में कांवड यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर सर्तकता बढ़ा दी है। कावंडियों और यात्रियों की सुरक्षा और जागरुकता के लिए RPF (आरपीएफ) व GRP (जीआरपी) द्वारा अभियान चलाकर सुरक्षा को लेकर कावंडिय़ों और यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान शहर व आसपास के क्षेत्रों से हरिद्वार जाने के लिए सैकड़ों शिवभक्त ट्रेन से रवाना होते हैं।
22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में ट्रेनों में कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ शुरू हो गई। ट्रेनों और स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर जंक्शन पर RPF (आरपीएफ) व GRP (जीआरपी) ने मोर्चा संभाल लिया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रात्रि में हरिद्वार के लिए सिर्फ मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। इस ट्रेन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल लाने के लिए रवाना हो रहे हैं। इसके साथ ही खुर्जा मेरठ पैसेंजर ट्रेन से भी शिवभक्त मेरठ तक जा रहे हैं और वहां से हरिद्वार की ट्रेन में यात्री करते हैं।
इस स्थिति में दोनों ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ अलर्ट मोड पर आ गया है और रेलवे स्टेशन पर सर्तकता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन चौकियों पर दूसरे जिलों से 22 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। शिवभक्तों के साथ अन्य यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रेनों में अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों और सामान की जांच की जा रही है।
आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि कांवड यात्रा के चलते दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। सीसीटीवी से रेलवे स्टेशन पर निगरानी की जा रही है। शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शिवभक्तों के साथ दैनिक रेलयात्रियों को भी जागरुक किया जा रहा है।