हापुड़ में हर हाल में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए जिले को पांच जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एनएच-09 पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन 22 जुलाई और हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन 25 जुलाई की मध्य रात्रि में कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। हापुड़ जिले की बात करें तो यहां के करीब 2.7 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। जबकि करीब पौने चार लाख बाहर जिले के श्रद्धालु जिले की सीमाओं से गुजरते हैं। सावन कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूरदराज के शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन भी क्षेत्र से गुजरते हैं। कावड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, रूट डायवर्जन एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जिले को जोन और सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस का जोर रूट डायवर्जन को लेकर है। 22 जुलाई की आधी रात से भारी वाहनों का संचालन एनएच-09 पर रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को परिवर्तित मार्गों से होकर निकाला जाएगा। जबकि हल्के वाहन चलते रहेंगे। इसके अलावा हल्के वाहनों को भी 25 जुलाई की आधी रात से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और उन्हें परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। जबकि एक और दो अगस्त को इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वहीं, सड़कों पर अवैध कटों को बंद कराया जाए।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल- ने बताया कांवड़ यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रूट डायवर्जन के लिए प्लान तैयार है। हालांकि कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए इसमें कुछ बदलाव भी संभव है।