पिलखुवा। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए हिंदू रक्षा दल ने यात्रा मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 12 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के दौरान सभी मांस-मदिरा की दुकानों को बंद कराया जाए। इसके अलावा होटल और ढाबों पर लहसुन-प्याज युक्त भोजन न परोसा जाए। संगठन ने यह भी मांग की कि “शुद्ध शाकाहारी भोजन” लिखे होटलों और ढाबों पर लगे अनावश्यक पोस्टर और विज्ञापन हटाए जाएं।
चेतावनी: पालन न होने पर संगठन करेगा कार्यवाही
हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया और आदेशों का पालन नहीं हुआ, तो धार्मिक भावनाएं आहत होंगी और संगठन को स्वतः कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, सचिव रंजीत शर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।