हाफिजपुर/हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंगलवार को हापुड़ से बुलंदशहर तक हाईवे 334 को भी वनवे कर दिया गया। अब एक ही दिशा में वाहन चलेंगे। जबकि शहर के आवास विकास को हापुड़ से जोड़ने वाला रेलवे गेट नंबर 73 भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया।
सावन मास की चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है। आपको बता दें कि यूपी के कई शहरों, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर उत्तराखंड पहुंचते हैं। हरिद्वार के गंगा घाटों से कांवड़िये गंगाजल भरकर पुनः अपने गंतव्य को रवाना होने लगे हैं। सुबह से ही कांवड़िये हाईवे पर चलने शुरू हो गए। जिसको लेकर पुलिस ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए वाहनों का डाइवर्जन प्लान जारी किया है।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्थाओं में बदलाव कर रहा है। मंगलवार सुबह पुलिस ने हापुड़ से बुलंदशहर हाईवे 334 को वनवे कर दिया। इससे पहले केवल सोना पेट्रोल पंप तक ही वाहनों को वनवे किया गया था। लेकिन कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इससे पहले सोमवार को ब्रजघाट से बक्सर तक नए हाईवे और बक्सर से ततारपुर तक पुराने हाईवे को भी वनवे कर दिया गया था। व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न रह जाए, इसके लिए दोपहर को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बुलंदशहर हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी आशीष कुमार सहित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।