ब्रजघाट (हापुड़)। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बृहस्पतिवार को गंगा नगरी ब्रजघाट का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ सेवा शिविर मुख्य सड़क से हटकर लगाए जाएं, ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
बिना जांच खाद्य सामग्री नहीं
डीएम ने निर्देश दिए कि सेवा शिविरों में खाद्य सामग्री निरीक्षण के बाद ही परोसी जाए। इसके अलावा, कांवड़ मार्ग पर स्थित होटल और ढाबों पर भी खाद्य सामग्री की नियमित जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी सामग्री स्वास्थ्य मानकों पर खरी नहीं उतरी तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेंगे सक्रिय
जिला और तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, जहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम से यात्रा मार्ग की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा को तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी
डीएम ने कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य शिविरों के लिए स्थान चिन्हित कर कंट्रोल रूम को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इन स्वास्थ्य शिविरों में प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यातायात प्रबंधन भी होगा सख्त
सीओ ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है कि वे रूट डायवर्जन की योजना तैयार करें और परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की समीक्षा कर जल्द अंतिम रूप दें।