जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में एक सप्ताह बाद फाल्गुन माह की कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएगी, लेकिन गंगानगरी में सड़कें बदहाल हैं। हजारों शिवभक्त सड़कों से गुजरेंगे। गहरे गड्ढे शिवभक्तों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे। कई स्थानों पर जलभराव और भी परेशानी बढ़ाएगा। वहीं गंगानगरी में विचरण करते निराश्रित पशु भी हादसों का कारण बन सकते हैं।
मार्च में महाशिवरात्रि का पर्व है। लेकिन प्रशासनिक स्तर से इस बार कांवड़ियों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। ब्रजघाट में पलवाडा रोड समेत अन्य कई मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। महा शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर जल्द ही दूर-दराज के क्षेत्रों के शिवभक्तों का आगमन गंगानगरी में शुरू हो जाएगा। जिन्हें क्षतिग्रस्त रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा। सड़कों में गड्ढे जगह-जगह भरा पानी आदि के चलते लोनी से गुजरने वाले शिवभक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, ब्रजघाट में गंगा तट समेत मुख्य बाजारों और चौराहों पर हर समय निराश्रित पशु घूमते रहते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान यह निराश्रित पशु शिवभक्तों के लिए भी हादसे का कारण बन सकते हैं। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि जल्द ही पालिका क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। वहीं निराश्रित पशुओं को पकड़वाने के लिए भी जल्द अभियान चलवाया जाएगा।