जल्द ही शिवभक्तों का कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है, अभी तक गड्ढा मुक्त न हो सकी सड़कें
पिलखुवा। नौ दिन वाद महाशिरात्रि पर्व है। जल्द ही शिवभक्तों का कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते अभी तक सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है।
शिवभक्तों को मार्ग में परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को कांविड़यों के गुजरने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन दहपा शिव मंदिर को जान वाला मार्ग जर्जर पड़ा है। टेक्सटाइल सेंटर की सड़कों पर गहरे गड्ढे हुए हैं।
शिवभक्तों को पवित्र गंगाजल लेकर टूटी जर्जर सड़कों से गुजरना पड़ेगा। कांविड़ये को टूटी सड़कों से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
धौलाना एसडीएम – दिग्वजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द इस बाबत वार्ता कर सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा। किसी भी शिवभक्त को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।