हापुड़ में नगर पालिका द्वारा करीब 39.70 रुपये की लागत से मोदीनगर रोड पर खंड विकास कार्यालय (ब्लॉक) के सामने कांशीराम चौक बनेगा। वहीं, मोहल्ला न्यू सुभाष नगर में जरोठी रोड पर पालिका की भूमि की चहारदीवारी का निर्माण होगा। जिसको लेकर टेंडर निकाले गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
नगर पालिका द्वारा मोदीनगर रोड पर खंड विकास कार्यालय (ब्लॉक) के सामने कांशीराम चौक का निर्माण व सुंदरीकरण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब 39.70 रुपये खर्च होंगे। करीब चार माह के अंदर निर्माण आदि कराया जाएगा।
वहीं, वार्ड नंबर चार के मोहल्ला न्यू सुभाष नगर में जरोठी रोड पर सिविल कोर्ट के सरकारी आवास के पास पालिका की भूमि को खाली कराया गया है। इस भूमि की चहारदीवारी के निर्माण पर 39.84 लाख रुपये खर्च होंगे। पालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि दोनों निर्माण कार्यों को लेकर टेंडर निकाले गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।