जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ज्येष्ठ गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर सोमवार को हजारों भक्तों ने ब्रजघाट पहुंचकर गंगा स्नान किया। धर्मशाला समेत होटलों में श्रद्धालुओं ने पड़ाव डालना शुरू कर दिया है। गंगानगरी में चारों तरफ रौनक देखने को मिल रही है।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों से ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर काफी संख्या में भक्त स्नान के लिए आते है। स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। गंगानगरी में श्रद्धालु उमड़ने लगे है, जिससे गंगानगरी में हर तरफ चहल-पहल और भजन कीर्तन हो रहे हैं। चारों तरफ रौनक बढ़ गई है।
बता दें कि सोमवार सुबह से लेकर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगानगरी में पड़ाव डाल दिया है। गंगा तट पर बने स्नान घाटों पर श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ पहुंचकर भजन कीर्तन कर रहे हैं।
पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर शुभ स्नान का समय 29 मई की शाम 5 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 30 मई की दोपहर 2 बजकर 57 मिनट रहेगा। इसलिए शाम से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना शुरू कर दिया है। घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि पार्किंग के अलावा किसी भी स्थान पर वाहन नहीं खड़ा किया जा सकता है। यातायात पुलिस हाईवे समेत लिंक मार्गों पर तैनात है। यदि कोई भी रास्ते के किनारे वाहन खड़ा करता है तो कार्यवाही कराई जा रही है। हर तरफ पुलिस नजर बनाये हुए है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।
सीओ ने बताया कि गंगा घाट पर प्वाइंट तैयार किए गए हैं। सभी 15 प्वाइंट पर एक दारोगा के साथ तीन सिपाही तैनात है, जो संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। डूबने से बचाव के लिए पीएसी समेत गोताखोर मौजूद हैं।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने कहा कि लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मोबाइल शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य कैंप और सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।