हापुड़ शहर से लेकर देहात तक इन दिनों जंक फूड लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। यहां तक कि होली पर अधिक बाहरी खाना खाने से लोग पेट की बीमारी से पीड़ित हैं।
जिला अस्पताल और सीएचसी में उपचार कराने पहुंच रहा हर तीसरा व्यक्ति पेट की बीमार से ग्रस्त है। दोनों अस्पतालों में हर दिन करीब 150 मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, सड़क किनारे नाले के पास लगने वाली रेहड़ी-पटरी पर खाने-पीने से लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं।
मौसम लगातार बदलने के साथ ही गर्मी भी बढ़ रही है। जबकि, बाजारों में जंक फूड में तेज मसाले और अधिक तला-भुना बन रहा है। बाहरी खाना खाने के कारण लोगों को अधिक परेशानी हो रही हैं। इस जंक फूड को खाने के कारण लोगों को पेट से संबंधित बीमारियां हो रही हैं।
पेट में जलन, गैस बनना, अकड़न और दर्द की समस्या तेजी से बढ़ी है। इन दिनों भी बाजार में समोसा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज जैसे जंक फूड लोगों को डिहाइड्रेट कर रहे हैं।
तेज मसालों के कारण गर्मी के मौसम में इन्हें पचाना भी कठिन होता है। हालांकि, उपचार कराने आ रहे मरीजों को चिकित्सक तरल पदार्थ और हल्की सब्जियों को भोजन में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं।
मामले में सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि होली पर बाहरी खान-पान के कारण लोगों में पेट की समस्या बढ़ी है। पेट में अकड़न, दर्द और पेट खराब होने के कारण मुंह का स्वाद भी खराब है। गर्मी के दिनों में लोग पाचन को अच्छा बनाने के लिए कम मसाले और कम तला-भुना खाएं। इन दिनों में खीरे और पानी का सेवन अधिक करें।