हापुड़ में भीखनपुर निवासी उपभोक्ता से सुविधा शुल्क मांगने के आरोप में अधिशासी अभियंता ने जेई को निलंबित कर दिया है। गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवितया द्वारा अधिशासी अभियंता को सुविधा शुल्क मांगने का ऑडियो सुनवाया गया था। एसडीओ की जांच में भी अवर अभियंता दोषी मिले।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अधिशासी अभियंता गढ़ को अपने आवास पर बुलाया था। उन्होंने काकोड़ी बिजली घर के अवर अभियंता राजकुमार का ऑडियो सुनाया, जिसमें अवर अभियंता भीखनपुर निवासी उपभोक्ता हाजी अकबर से सुविधा शुल्क मांग रहा था। मामले में एसडीओ उपखंड प्रथम गढ़ ने भी इस घटना को जांच में सही बताया है। जिसके बाद रिश्वत मांगने के आरोप में दोषी पाए जाने पर अवर अभियंता राजकुमार को निलंबित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं से इस तरह सुविधा शुल्क मांगना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवर अभियंता राजकुमार को निलंबित कर दिया गया है।