हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर में बिजली का बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे अवर अभियंता समेत छह कर्मचारियों को कुछ ग्रामीणों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोबारा गांव में आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला मेरठ के मोहल्ला राजवंश विहार कॉलोनी मेडिकल निवासी गोविंद नारायणदत्त तिवारी ने बताया कि वह विद्युत उपकेंद्र माछरा पर अवर अभियंता के पद पर हैं। 22 मार्च को दोपहर लगभग सवा 12 बजे वह टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, संविदाकर्मी लाइनमैन सुमित, संजीव, राजीव, संजय व कालू के साथ गांव बागड़पुर निवासी मूलचंद पर बिजली का बकाया बिल 17,815 रुपये होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे।
इसी बीच पप्पू, मुनेंद्र, बबीता व मुकुल कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर उनसे गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। उन्हें जमकर पीटा। दोबारा गांव में आने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर पप्पू, मुनेंद्र, बबीता व मुकुल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।