जनपद हापुड़ में सर्दी ने आर्थराइटिस (हड्डी रोग) के मरीजों की मुश्किल बढ़ा दी है। तापमान गिरते ही जोड़ अकड़ने लगे हैं और हड्डियों में दर्द शुरू होने लगा है। इससे चलने फिरने में दिक्कत के साथ ही कमर दर्द, अंगुलियों के जोड़ों में सूजन परेशान कर रही है। जिला अस्पताल और सीएचसी समेत अन्य अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या चार गुना तक बढ़ गई है।
सर्दी के मौसम में लोगों को जोड़ और हड्डियों में दर्द की बहुत ज्यादा शिकायत रहती है। आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों के लिए यह समय बेहद कठिन रहता है। तापमान गिरते ही जोड़ अकड़ने लगते हैं और हड्डियों में दर्द शुरू हो जाता है। उम्रदराज लोगों को तो उठने-बैठने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रुपाली गुप्ता ने बताया कि इस महीने तापमान में लगातार गिरावट आने से गठिया, चोट के पुराने मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रोजाना ओपीडी में 90 से 110 मरीज आ रहे हैं, जिनके घुटने, कंधे, हाथों की अंगुलियों के जोड़ में सूजन से दर्द की परेशानी है। गठिया के पुराने मरीजों के जोड़ों में सूजन ऐसी है कि मरीज चल फिर नहीं पा रहा है। इनमें 50 साल से अधिक उम्र के मरीज अधिक हैं। ठंड के कारण हड्डियों में अकड़न से रक्तसंचार कम होने से परेशानी और बढ़ गई है। गठिया के मरीज जांच कराने के बाद बेहतर उपचार लें।