हापुड़। आम आदमी पार्टी ने जोगिंदर दास को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हापुड़ का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बना दिया है। आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष सोमिनदर ढाका, जिला प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सोलंकी के आदेशानुसार अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी की अनुपस्थिति में हापुड़ के शिवगढ़ी निवासी जोगिंदर दास को पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों की तरफ से उनको शुभकामनायें दी गईं। लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की ज़िम्मेदारी भी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जोगिंदर दास को दी गईं है। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद जोगिंदर दास ने पार्टी का आभार जताया।